कल्याण में रहने वाले एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे का नाम गैंगरेप में सामने आने के बाद खुदकुशी कर ली। दरअसल 14 अप्रैल को कल्याण इलाके के एक अपार्टमेंट के घर में घुसकर कुछ लोगों ने एक 22 साल की युवती के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर उसका मर्डर कर दिया।

पुलिस तहकीकात के दौरान सभी आरोपियों के नाम सामने आ गए जिसमें कल्याण के ही रहने वाले एक नाबालिग युवक का भी नाम शामिल था। पहले तो उसके पिता को इस खबर पर भरोसा ही नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस उसके घर तहकीकात करने आई तो उसे खबर की सच्चाई का पता चला। इस दौरान आसपास के लोगों को भी युवक के गैंगरेप और मर्डर में शामिल होने की खबर का पता चला जिसके बाद से युवक का पिता दिन रात शराब के नशे में रहने लगा।

अंग्रेजी अखबार मिड डे की खबर के मुताबिक रविवार को आरोपी युवक का पिता घर में अकेले था और उसी दौरान उसने घर की छत पर लगे पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। watch Videos http://videos.jagran.com/

कल्याण में गैंगरेप के आरोपी बेटे की हरकत से शर्मसार पिता ने की खुदकुशी

आइपीएल सीजन-9 में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका के खातिर बीच में ही ब्रेक पर जा रहे हैं। आपको बता दें कि रैना की पत्नी प्रेग्नेंट हैं और डिलीवरी के समय रैना उनके पास रहना चाहते हैं। प्रियंका नीदरलैंड में बैंक की जॉब करती है इसलिए वह अपनी सास के साथ नीदरलैंड में रहती है।

रैना ने कहा, मैंने अब तक एक भी आइपीएल मैच नहीं छोड़ा है लेकिन इस सीजन में कुछ मैच छोडऩे पड़ेंगे, क्योंकि उन्हें अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के पास नीदरलैंड जाना होगा। रैना अगले महीने पिता बनने वाले हैं।

गौरतलब है कि रैना ने पिछले वर्ष प्रियंका को अपना हमसफर बनाया है। आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत करते हुए रैना ने कहा- मेरे ख्याल से शादी के बाद मुझमें काफी सुधार आया है। मैं काफी शांत और जिम्मेदार बन गया हूं। अगले महीने मैं पिता बनने जा रहा हूं। यहां से आपको जिंदगी में नए मूल्यवान अध्याय सीखने को मिलते हैं। मेरी पत्नी ने प्रेगनेंट होने के दौरान भी मेरा काफी समर्थन किया। उन्होंने मुझे अपनी टीम के साथियों के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया। Watch videos http://videos.jagran.com/

बीच में आइपीएल छोड़कर रैना जा रहे हैं नीदरलैंड, जानें- क्या है मामला

उत्तराखंड में चल रहे सियासी बवाल के बीच दो कांग्रेसी विधायकों ने दावा किया कि कि भाजपा ने उन्हें पाला बदलने के लिए 50 करोड़ रुपये देने की पेशकश दी थी।

टाईम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कांग्रेस के दो विधायक, राजेंद्र भंडारी और जीतराम ने कहा, "भाजपा ने हमें अपने पाले में करने के लिए सभी हथकंडे अपनाए, जिसमें 50 करोड़ रुपये नकद तथा परिवार के एक सदस्य को विधानसभा चुनावों में टिकट एवं एक राज्यसभा सीट की पेशकश की गई।" दोनों विधायकों को भाजपा नेता सतपाल महाराज का करीबी माना जाता है। विधायकों ने साफ किया कि सतपाल महाराज के साथ उनके संबंध व्यक्तिगत है, राजनैतिक नहीं।

बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी के अनुसार, जब से राज्य में राजनैतिक संकट उत्पन्न हुआ है तभी से मेरे अलावा कुछ कांग्रेस के विधायकों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "ऑफर की शुरूआत 2.5 करोड़ रुपये के साथ हुई जो 5 से लेकर 10 करोड़ तक पहुंची और खत्म होते-होते यह 50 करोड़ रुपये पर आ पहुंची। हम भले ही सतपाल महाराज के करीबी हों लेकिन उनके साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध है। हमें कोई भी नहीं खरीद सकता।"

भंडारी ने बताया, " इन दिनों ऐसी खबरे चल रहीं हैं कि हम तीन (अनुसुइया प्रसाद मैखुरी, और जीत राम) बागियों के साथ मिल सकते हैं और भाजपा का समर्थन कर सकते हैं, इस तरह की खबरों से हम निराश हैं। हम तीनों कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हम पार्टी के खिलाफ जाने की सोच भी नहीं सकते।"

थराली से कांग्रेस विधायक जीतराम ने कहा, "किसी भी सरकार का पांचवा वर्ष सबसे महत्वपूर्ण होता है। कई विकास कार्य अंतिम अवस्था में होते हैं। कार्यकाल पूरा होने से आठ माह पूर्व ही सरकार से समर्थन वापस लेकर बागी विधायको तथा भाजपा ने लोगों को विकास से वंचित कर दिया है जिसकी कीमत उन्हें आने वाले चुनावों में चुकानी पड़ेगी।" उन्होंने कहा, "हम कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही हैं और हमेशा पार्टी की सेवा करते रहेंगे।"

कांग्रेसी विधायकों के इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि वे हम पर लगाए गए आरोपों को सिद्ध करें। उन्होंने कहा, "पहले हरीश रावत के कार्यालय का एक आईएएस अधिकारी घूस की मांग करते हुए पकड़ा गया और फिर रावत बागी खुद विधायकों को कैबिनेट सीट और कैश की पेशकश करते हुए (स्टिंग ऑपरेश) रंगे हाथों पकड़े गए। इन सबसे लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।" Watch videos http://videos.jagran.com/

कांग्रेसी MLA बोले, BJP ने दिया था 50 करोड़ और राज्यसभा सीट का ऑफर

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक के साथ पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई है। कबीर पर यहां लोगों ने ये आरोप लगाया कि वो अपनी फिल्मों में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करते हैं। एक शख्स ने जूता उतारा और कबीर खान को दिखाने लगा। बड़ी मुश्किल से कबीर खान कराची एयरपोर्ट के अंदर पहुंचे।

कबीर खान जैसे ही कराची एयरपोर्ट में अंदर घुसने लगे कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। इन्होंने कबीर खान से पूछा, 'आप पाकिस्तान के खिलाफ फिल्में क्यों बनाते हैं। क्यों पाकिस्तान की छवि अपनी फिल्मों में खराब करते हैं। आखिर भारत में जो मुस्लिमों के साथ होता है, उस पर फिल्में क्यों नहीं बनाते।'

इसके बाद एयरपोर्ट पर खड़े लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। हद तो तब हो गई, जब एक शख्स ने अपना जूता उतारा और उसे कबीर खान को दिखाने लगा। इस दौरान कबीर शांत रहे और उन्होंने कहा कि वो तो सिर्फ फिल्म बनाते हैं। एयरपोर्ट पर तैनात कुछ सुरक्षाकर्मियों ने बीच में आकर कबीर खान को नारेबाजी कर रहे लोगों से दूर किया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए आगे भेज दिया।

बता दें कि कबीर खान 'फैंटम' और 'काबुल एक्सप्रेस' जैसी फिल्में बनाई है। इनका कंटेंट एंटी-पाकिस्तान था, इस वजह से पाक में इन फिल्मों का काफी विरोध हुआ था। 'फैंटम' का एक डायलॉग था, 'घर में घुस कर मारेंगे...', इसका पाकिस्तान में काफी विरोध हुआ था। एयरपोर्ट पर कबीर खान का विरोध करने वाले लोग, कुछ इसी तरह के डायलॉग भारत के खिलाफ बोलते नजर आए।

हालांकि कबीर खान की सलमान खान स्टारर फिल्म 'बाजरंगी भाईजान' की पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने काफी सराहना की थी। इसमें पाकिस्तान के लोगों की बहुत अच्छी छवि दिखाई गई थी। फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी बच्ची पर बेस्ड थी, जो गलती से हिंदुस्तान की सरहद में आ जाती है। फिर एक एक हिंदुस्तानी शख्स उसे पाकिस्तान लेकर जाता है। Watch videos http://videos.jagran.com/

कबीर खान के साथ कराची एयरपोर्ट पर बदसलूकी, दिखाए गए जूते

ग्रेटर नोएडा में एन्काउंटर के दौरान दरोगा अख्तर खान की हत्या का रहस्य गहराता जा रहा है। दरअसल, जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था वह शहीद हुए उस सब इसंपेक्टर का ही था। इस मामला सामने आते ही हत्या की गुत्थी और भी उलझ गई है।

परिजनों ने पूर्व में यह आराेेप लगाया था कि अख्तर खान की एन्काउंटर टीम में शामिल एक पुलिस अफसर से नहीं बनती थी। इससे अब यह मामला गंभीर बनता जा रहा है। कई सवाल एक साथ उठ गए हैं। पहले यह शोर हुआ कि बदमाशों ने दरोगा को भीतर खींच कर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नाइन एमएम की गोली मिलने से इसकी पुष्टि हुई है। बदमाश कुछ देर तक इस भ्रम में रहे कि बाहर पुलिस उन्हें घेरे हुए है। बाद में वे वहां से फरार हो गए। सूत्रों की मानें तो दारोगा और बदमाश जावेद के बीच संघर्ष हुआ था। जावेद ने दारोगा की पिस्टल हाथ से छीन कर गर्दन में सामने से गोली मार दी थी।

इसके बाद जावेद, तोता, गुलफाम, औरंगजेब और वसीम ने मोर्चा संभाल लिया था। उधर, पुलिस का दावा है कि उसने दोबारा मौके पर पहुंच कर जब फायरिंग की तब बदमाश भागे और इस दौरान ही औरंगजेब नामक बदमाश को गोली लगी और वह पकड़ा गया।

जावेद ने भागने से पहले दारोगा की सरकारी नाइन एमएम की पिस्टल मोटरसाइकिल के नीचे छोड़ दी थी। पुलिस जावेद पर रासुका लगाने के लिए प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजेगी। उधर, एसपी देहात अभिषेक यादव ने कहा कि वह इससे इत्तेफाक नहीं रखते कि दारोगा को उसके पिस्टल से गोली मारी गई है।

पुलिस जावेद को गिरफ्तार नहीं कर पाती तो अदालत में कुर्की के आदेश के लिए जाएगी। दादरी के नई आबादी में बने जावेद के मकान में अब कोई नहीं रह रहा है, लेकिन मकान के अंदर सारा सामान मौजूद है। जावेद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है।

वहीं दारोगा अख्तर खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट से दारोगा की मौत पर कई सवाल उठ गए हैं। बताया जाता है कि गोली घुसने का घाव साढ़े तीन सेंटीमीटर और गोली निकलने का घाव दो सेंटीमीटर मिला है। जो गोली सामने से घुसी है, वही गोली पीछे से बाहर निकली है।

गोली लगने के बाद फायर इंजरी के बाद शॉक लगने से मौत हुई है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गोली लगने के बाद कुछ देर तक दारोगा का खून बहा था। उसे देरी से अस्पताल पहुंचाया गया। शरीर में गोली घुसने और निकलने का घाव गले से नीचे नहीं उतर रहा था। Watch Videos http://videos.jagran.com/

दरोगा की हत्‍या का राज गहराया, एन्काउंटर में मारे गए SI की ही पिस्टल से हुई हत्‍या

दिल्ली में जारी ऑड-इवेन फॉर्मूले के विरोध में असम के तीजपुर सीट से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा आज घोड़े पर बैठकर संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे।

इस दौरान राम प्रसाद शर्मा ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के मकसद से लागू किए गए ऑड-इवेनस्कीम पर व्यंग्य करते हुए घोड़े की पीठ पर एक पोस्टर भी लगा रखा था जिसमें लिखा था पॉल्यूशन फ्री व्हीकल यानि प्रदूषण मुक्त सवारी।

दूसरी तरफ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी आज अपनी गाड़ी से संसद पहुंचे जिसपर ऑड-इवेनस्कीम के खिलाफ कई संदेश लिखे हुए थे। गोयल की गाड़ी पर लिखा था कि ऑड इवेनसे कुछ भी हासिल नहीं होगा बल्कि ये सिर्फ परेशानी बढ़ाएगा।

विजय गोयल की गाड़ी के चारो तरफ इसी तरह के संदेश वाले कई स्टीकर लगे हुए थे जिसमें ऑड-इवेनको प्रदूषण कम करने के लिहाज से बिलकुल विफल बताया गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनो ऑड-इवेनकी वजह से विजय गोयल को 3500 रूपये का जुर्माना भी भरना पड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ ऑड-इवेनका समर्थन करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज साइकिल से संसद पहुंचे। मनोज तिवारी ने कहा कि वो ऑड-इवेन फॉर्मूले का पालन करते हैं। Watch Videos http://videos.jagran.com/

ऑड-इवेन का विरोध करने के लिए घोड़े पर चढ़कर संसद पहुंचे ये BJP सांसद

फ्री कॉलिंग के लिए यूं तो ढ़ेरों एप उपलब्ध है जोकि इंटरनेट से फ्री कॉलिंग की सुविधा देते है, लेकिन अगर आपको बिना इंटरनेट और मोबाइल रीचार्ज के फ्री कॉलिंग की सुविधा मिले तो कैसा लगेगा! यकीनन आपको लग रहा होगा कि हम कोई मजाक कर रहे है, लेकिन नहीं जनाब! ये बिल्कुल सच है। आप किसी भी नेटवर्क पर बिल्कुल फ्री में बात कर सकते है।

दरअसल व्हील कंपनी पिछले कुछ समय से यूजर्स के लिए एक ऑफर चला रही है, इसके तहत आप फ्री कॉलिंग कर सकते है। चलिए बताते है कैसे:

1. इसके लिए सबसे पहले आपको व्हील कंपनी के टोल फ्री नंबर 180020802080 पर मिस कॉल देनी होगी। अच्छी बात यह है कि इस नंबर पर कॉल करके आप दोस्तो से 3-4 मिनट तक फ्री में बात कर सकते है।

2. अब 30 सेकेंड के अंदर आपको 8061020900 नंबर से कॉल आएगी। ध्यान दें कि इस नंबर की अंतिम 4 डिजिट में बदलाव हो सकता है।

3. जैसे भी आप कॉल पिक करेंगे सामने से सलमान खान की प्री रिकॉर्डेड वॉयस सुनाई देगी।
4. अब सलमान खान की आवाज आपसे आपका नाम पूछेगी और उसके बाद जिस व्यक्ति को कॉल करनी है, उसका नंबर पूछा जाएगा।

5. आपक साफ शब्दों में वह नंबर बताना है।

6. इसके बाद सलमान खान की वॉयस आपके द्वारा बताया नंबर दोहराएगी। यदि नंबर सही है तो 'सही' है तो सही और 'गलत' है तो गलत बोलना होगा।

7. जैसे ही आप नंबर की पुष्टि करके उसे सही बता देंगे, सलमान खान की आवाज आपकी कॉल उस नंबर पर कनेक्ट कर देगी, जिससे आपको बात करनी है।

8. इसके बाद कॉल कनेक्ट होने पर व्हील का एड सुनाई देगा, इतना ही नहीं रिसीवर को भी कॉल पिक करने पर कुछ सेकेंड्स के लिए व्हील का एड सुनाई देगा।अब इसके बाद आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
9. इस तरह आप आराम से फ्री में बात कर सकते है, लेकिन इस फ्री कॉलिंग सेवा से आप लगभग 3 मिनट तक बात कर सकेंगे,उसके बाद कॉल खुद-ब-खुद कट जाएगी।

फ्री कॉलिंग की खामियां...
1. वॉयस कॉलिंग के समय व्हील का एड थोड़ा खीझ पैदा करने वाला लगता है और उपभोक्ता को यह एड लगभग 40 सेकेंड तक सुनना पड़ता है।

2. पूरी प्रक्रिया थोड़ी सी झंझटभरी महसूस होती है लेकिन अच्छी बात यह है कि फ्री कॉलिंग हो जाती है।

3. कॉलिंग के दौरान वॉयस क्वालिटी ठीकठाक रहती है।

ध्यान दें: यह फ्री कॉलिंग सेवा कितनी सुरक्षित है इस बारे में कोई गारंटी नहीं दी जा सकती।  Watch videos http://videos.jagran.com/

फ्री में किसी भी मोबाइल नंबर पर ऐसे करें बात, न इंटरनेट न एप की जरूरत